Technology
Trending

Narsinghpur जिले की ये खांडसारी मिल के संचालक फरार ,सवा 5 करोड़ रुपए से अधिक भुगतान नहीं गिरफ्तार करने के आदेश

सिंहपुर बड़ा गांव के किसान को उधारी वापस नहीं करने का मामला, गन्ना बेचने वाले 280 किसानों के भी चेक बाउंस Narsinghpur

Mp Big News बड़गुवां-नयागांव स्थित आरआर एग्रो खांडसारी मिल के संचालक कुंदन पिता बैजनाथ साव (50) को न्यायालय ने फरार घोषित कर दिया है। उनकी विरुद्ध स्टेशनगंज पुलिस को आदेशित किया है कि स्थायी वारंट जारी कर गिरफ्तारी की जाए। मामला जिला मुख्यालय के समीपी गांव सिंहपुर बड़ा के प्रतिष्ठित किसान द्वारा दी गई उधारी से जुड़ा है।

जिनकी रकम तीन साल बाद भी मिल संचालक द्वारा वापस नहीं की गई थी। चेक बाउंस हो गए थे। बता दें कि मिल संचालक कुंदन साव समेत उनके पुत्र राहुल साव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (Superintendent of Police Amit Kumar) के निर्देशन में एसआईटी का विधानसभा चुनाव के पूर्व गठन किया गया था। जो कि अभी भी प्रभावशील है। यह एसआईटी करीब 280 किसानों के सवा पांच करोड़ रुपए से अधिक भुगतान नहीं करने की शिकायत पर गठित की गई थी।

क्या है मामला

Narsinghpur:किसान विवेक महाजन के अनुसार करीब तीन साल पहले शांति कोल्ड स्टोरेज सिवनी रोड, जिला छिंदवाड़ा निवासी और आरआर एग्रो खांडसारी मिल के संचालक को उन्होंने जरूरत के वक्त लाखों रुपए उधार दिए थे। जिसके बदले में उन्होंने महज चार लाख रुपए ही लौटाए। बाकी के चेक बाउंस हो गए। इसके बाद उन्होंने कुंदन साव के विरुद्ध न्यायालय की शरण की।

यह भी पढिये……….भाजपा विधायक के बिगड़े बोल मंच से थाना प्रभारी को धमकाया…ऐसी जगह फिकऊंगा की याद रखेगा…देखे विडियो

यह भी पढिये……….अगर आपके पास हें संभल कार्ड तो मिलेगे ये फायदे जानिये कैसे मिलेगा इसका लाभ ऑनलाइन प्रक्रिया

यह भी पढिये…  कौड़ियो के कीमत में खरीदे Samsung का 5G स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ, 3 महीने फ्री Spotify Premium

बावजूद इसके, मिल संचालक न तो कोर्ट में उपस्थित हुए, न ही वे बकाया रुपए ही लौटा रहे थे। श्री महाजन के अधिवक्ता महेंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रकरण की सुनवाई बीती 29 अप्रैल को भी थी, लेकिन कुंदन साव उपस्थित नहीं हुए। फलस्वरूप न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंकिता श्रीवास्तव ने प्रकरण के अवलोकन किया। जिसमें पाया कि अभियुक्त के विरुद्ध बीती 24 जनवरी से लगातार गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश न्यायालय ने दिए हैं।

इसे खुद जाकर तामील कराया जा रहा है। बावजूद इसके, कुंदन साव उपस्थित नहीं हो रहे हैं। न्यायालय को समाधान हो गया है कि अभियुक्त तामीली से बच रहा है या अभियुक्त की उपस्थिति निकट भविष्य में भी सुनिश्चित कराना संभव नहीं है।

इसलिए न्यायालय ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अभियुक्त को फरार घोषित कर दिया। इसके साथ ही स्टेशनगंज थाना प्रभारी को आदेशित किया कि इस स्थायी गिरफ्तारी वारंट की आमद दर्ज कर रोजनामचा क्रमांक के साथ न्यायालय को सूचित करें। प्रकरण का परिणाम दर्ज कर तय समयावधि में अभिलेखागार भेजा जाए।

यह भी पढिये……….गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी 3500 की रिश्वत लेते पकड़ा

यह भी पढिये……….Mp Big News:उज्जैन में पदस्त डिप्टी कलेक्टर हुए गिरफ्तार बड़वानी पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार फिर गये जेल

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Alok Singh

Jansamparktime.com वेबसाइट हिंदी भाषा की भारत की अग्रणी प्रकाशन सामग्री में से एक है। हम मोबाइल और डिजिटल प्रकाशन में अग्रणी के रूप में विभिन्न श्रेणियों में लेटेस्ट न्यूज़, जॉब,बिजनेस, टेक्नोलॉजी,योजनाएं,आदि से संबंधित सभी आर्टिकल्स को हम अपने वास्तविक और प्रामाणिक रूप में सामग्री प्रकाशित करने में विश्वास रखते है। Jansamparktime.com सबसे भरोसेमंद समाचार स्रोत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button