Shajapur News: युवक की मां और बहन मौके पर पहुंचीं और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। पहले बेटी ने लेडी कॉन्स्टेबल को धक्का दिया और फिर थप्पड़ मार दिया।
- महिला दुकानदारों ने पुलिसकर्मी के साथ की हाथापाई, वीडियो वायरल
- मंदिर परिसर में दुकान शिफ्ट करने से नाराज़ थे फूल विक्रेता
- 5 लोगों पर शांति भंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस
Shajapur News : शाजापुर में शुक्रवार के दीन मंदिर के बाहर फूल बेचने वाली दो महिलाएं पुलिस टीम से भिड़ गईं और गुस्से में आकर ड्यूटी पर तैनात एक लेडी कॉन्स्टेबल को चांटे जड़ दिए। ये सब हुआ तब, जब नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए मंदिर प्रांगण में पहुंची थी।
यह मामला राजराजेश्वरी माता मंदिर के बाहर का है, जहां लंबे समय से फूल विक्रेता सड़क किनारे अपनी गुमटी लगाकर बैठते रहे हैं। प्रशासन ने मंदिर परिसर के अंदर 24 दुकानें बनाकर इन्हें वहां शिफ्ट किया था, लेकिन व्यापारी संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना है कि अंदर दुकान लगाने से उनकी बिक्री चौपट हो गई है, इसलिए वो फिर से सड़क किनारे बैठने लगे।
“बेटे को पकड़ रहे थे, तो मम्मी-बेटी ने पुलिस को पीट दिया
मामला और बिगड़ा जब एक युवक को कोतवाली पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रही थी। युवक की मां और बहन मौके पर पहुंचीं और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। पहले बेटी ने लेडी कॉन्स्टेबल को धक्का दिया और फिर थप्पड़ मार दिया। जब कॉन्स्टेबल ने विरोध किया, तो मां भी कूद पड़ी और उसने भी दो-तीन तमाचे जड़ दिए।
वीडियो वायरल, शहर में मचा हड़कंप
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे महिलाएं पुलिसकर्मियों से भिड़ रही हैं और फूलों की टोकरियां सड़क पर फेंक रही हैं।
— jansampark Time (@Jansampark57723) April 19, 2025
FIR भी दर्ज
कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं राज, राहुल, कन्हैया, खुशबू और रेखा। इन पर शांति भंग करने और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
अफसरों ने मोर्चा संभाला, हालात पर काबू पाया
जब स्थिति पूरी तरह बिगड़ने लगी तो मौके पर खुद शाजापुर की एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और कोतवाली टीआई संतोष सिंह वाघेला पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया, प्रदर्शनकारियों को हटाया और ट्रैफिक दोबारा शुरू कराया।