सरकार की यह Post Office स्कीम दे रही अब लोगों को कम जोखिम के साथ गारंटीड रिटर्न
यह पोस्ट ऑफिस की मासिक आय स्कीम है जिसमे सबसे अधिक कमाई और कम जोखिम के साथ मे गारंटीड तगड़ा रिटर्न मिलता है। जी हा और यह स्कीम को देश मे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसमे यह 7.4% प्रति वर्ष की दर से ब्याज देती है। और यह योजना मे इन्वेस्टर मंथली Post Office मे निवेश कर सकता हैं। ये स्कीम की सबसे अच्छी खासियत तो ये है कि इस में मिलने वाले ब्याज पर कोई भी टीडीएस को नहीं काटा जाता है।
यह भी पढे;-आ गई लाडली बहना की 12वीं किस्त कितना पैसा आया ऐसे चेक करे
इतने निवेश से करे शुरुआत
यह पोस्ट ऑफिस (Post Office ) की स्कीम मे आप अपने अनुसार से निवेश कर सकते है जी हा इसमे आपको 1,000 रुपये के छोटे से निवेश और 1,000 रुपये के गुणकों में पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम मे अकाउंट को ओपन कर सकते हैं। और Post Office इसके सिंगल खाते में अधिक से अधिक 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते है। और उसके संयुक्त अकाउंट की अधिकतम लिमिट 15 लाख रुपये तक है।
परिपक्वता का समय
आपको इसकी भी जानकारी के लिए बता देते है की इसके परिपक्वता का अधिकतम समय 5 साल का होता है, जी हा और यह स्कीम के परिपक्व होने के बाद मे इन्वेस्टर निवेश की हुई राशि को निकाल भी सकता है या तो फिर वह इसे दुबारा निवेश कर सकता है। यदि कोई निवेशक निवेश की गई रकम के 1 वर्ष खत्म होने से पहले ही जमा रकम को निकलता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है। और अगर कोई इन्वेस्टर यह 3 वर्ष से पहले ही अकाउंट को क्लोज करता है तो उसकी 2% मूल रकम और 5 साल के पहले किया तो 1 % मूल रकम को काटा जाता है।
यह स्कीम मे अगर कोई निवेश की परिपक्वता अवधि से पहले मौत हो जाती है तो यह Post Office की स्कीम का लाभ और उसकी रकम निवेश के नॉमिनी को दी जाती है।
जाने अकाउंट खोलने की पात्रता
भारतीय नागरिक, 18 वर्ष की आयु, धन जुटाने मे सक्षम
यह भी पढे;-आ रही हें Yamaha कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल क्या होगी कीमत क्या मिलेगे फीचर्स जानिये
देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे
Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group