Mp News : खरगोन में बीती रात एक चौंकाने वाली चोरी ने सभी को हैरान कर दिया। ढाई लाख रुपए की चोरी के साथ एक अजीब सा पत्र छोड़ा गया, जिसमें चोर ने अपनी मजबूरी का कारण बताया।
- चोर ने कर्ज की मजबूरी को अपराध का कारण बताया।
- चोरी की राशि में ढाई लाख रुपये चुराए, बाकी छोड़ दिए।
- पुलिस अब जांच में जुटी है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Mp News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बीती रात एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर एक चोर ने अजीब तरीके की चोरी करके पूरे इलाके को चौंका दिया है इस चोर ने छोरी तू की मगर अपने द्वारा किए गए चोरी को एक अलग तरीके से ही जस्टिफाई किया है इस पत्र के माध्यम से चोरी की घटना और भी रहस्य में हो जाती है आईए जानते हैं चोर ने चोरी करने के दौरान क्या लिखा है अपने पत्र में
चोरी का अजीब पत्र
चोरी के बाद चोर ने दुकान के अंदर रखे कंप्यूटर टाइपिंग से लिखा हुआ एक पत्र छोड़ा है इस पत्र में छोड़ने अपनी चोरी की मजबूरी बताते हुए लिखा है
सबसे पहले तो गुर्जर भाई से आपसे माफी मांगता हूं क्योंकि आपकी दुकान में पैसे चुरा रहा हूं आपके मोहल्ले का ही हूं मुझे पैसों की सख्त जरूरत है बहुत कर्जा है मेरे पर आपके पैसे वापस लौटा दूंगा मुझे थोड़ा समय लगेगा तीन-चार दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते हुए देखा था तब से आपको देख रहा हूं कि पैसे लेने वाले रोग मेरे घर आ रहे हैं इसलिए ना चाहते हुए भी मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं ।
इसलिए मैं रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर से आकर पैसे ले रहा हूं मुझे जितना कर्ज चुकाना है उतने ही पैसे ले रहा हूं बाकी कोई भी सामान को कुछ नहीं करूंगा और मैं आपसे यह भी वादा करता हूं कि 6 महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा सामने भी आ जाऊंगा ।
तब तक के लिए आपसे और आपके बेटे दोनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं कि रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं मेरा चोरी का इरादा नहीं था मैं बहुत मजबूर हूं आप चाहो तो 6 महीने बाद आप मुझे पुलिस में दे देना अभी मेरा पैसा चुराना बहुत जरूरी है मैं आपकी सारी बातें सच बता दी हैं अभी मैं सामने नहीं आ पा रहा हूं आप मुझे अच्छे से जानते हो बस मैं इतना ही कहूंगा कि जब मैं आपके पैसे आपको वापस दूंगा तब आप जो सजा देना है मंजूर होगी
चोरी की घटना
चोरी की यह घटना जमीदार मोहल्ला स्थित रॉयल फूड्स दुकान में हुई है यहां पर इसने चोरी को अंजाम दिया है जिसमें दुकान के अंदर रख ढाई लाख रुपए की रकम को चुरा लिया और अजीब बात यह है कि इस चोर ने ढाई लाख रुपए ही चुराई बाकी ₹50000 छोड़ दिए
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरी घटना के बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के माध्यम से घटना का बड़ी किसी जांच की गई इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं ताकि कर के बारे में कोई जानकारी मिल सके पुलिस का मानना है कि किसी नजदीक की व्यक्ति ने चोरी की है ।
जो दुकान संचालक को अच्छी तरह से जानता था पुलिस का अंदेशा है कि चोर ने पत्र में यह भी लिखा है कि वह दुकान के आसपास के मोहल्ले का ही रहने वाला है और तीन-चार दिन पहले से उसने दुकान संचालक को पैसे गिनते हुए देखा था अब पुलिस यह संभावना जाता रही है कि चोर दुकान के आसपास से ही कोई व्यक्ति हो सकता है जिस दुकान के बारे में अच्छी तरह से जानकारी थी।
मजबूरी और कर्ज ने बनाया चोर
चोरी की घटना के बाद कर के द्वारा छोड़े गए इस पत्र में स्पष्ट लिखा है कि वह है कर्ज के तले दबा हुआ था जिसके चलते उसने इस चोरी को अंजाम दिया है हालांकि चोर ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि वह 6 माह के भीतर यह राशि लौटा देगा अब देखना यह होगा कि पुलिस चोर को कब तक पकड़ पाती है हालांकि चोर के द्वारा छोड़ गया यह पत्र चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
Madhya Pradesh Cabinet : किसानों और पशुपालकों के लिए बड़ी खुशखबरी की उम्मीद