Mp News : मंत्री के ‘नौटंकी’ वाले बयान ने बवाल मचा दिया है, अफसर सस्पेंड हुए, कांग्रेस ने घेरा और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- बिना अनुमति वृक्षारोपण कार्यक्रम पर अधिकारी गिर्राज शर्मा सस्पेंड
- मंत्री प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम में मंच से जताया गुस्सा
- कांग्रेस ने बयान को बताया जनता का अपमान और मंत्री का अहंकार
Mp News : शिवपुरी मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का एक और वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां पर मंत्री जी नाराज होते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी इस नाराजगी के चलते जनपद पंचायत पोहरी के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा को सस्पेंड भी कर दिया गया है मंत्री जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस भी इसे पूरी तरह से बनाने में लगी हुई है आई क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं
वृक्षारोपण बना विवाद की जड़
दरअसल देवपुरा में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि इसकी अनुमति विभाग से नहीं ली गई थी। यही नहीं, कार्यक्रम में कई दिशानिर्देशों की अनदेखी की गई। नतीजा यह हुआ कि प्रभारी CEO गिर्राज शर्मा को निलंबन झेलना पड़ा।
मंत्री के ‘नौटंकी’ वाले बोल
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल मंच पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने हालात देखे, उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा — “तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो इसके बाद मंत्री गुस्से में कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए।
कांग्रेस का तीखा हमला
कांग्रेस को ऐसा मौका भला कहां छोड़ना था? पार्टी ने तुरंत मंत्री के बयान को जनता का अपमान बताया और कहा कि ये भाजपा का घमंड दर्शाता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री पटेल पर हमला बोलते हुए कहा “ये वही मंत्री हैं जो पहले जनता को ‘भिखारी’ कह चुके हैं। अब उन्हें ‘नौटंकीबाज’ कह रहे हैं। इनका घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है।”
ये हैं @BJP4India के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री @prahladspatel.
दंभ से भरे @BJP4MP के ये नेताजी जनता को अब 'नौटंकीबाज' कह रहे हैं! ये वही हैं, जिन्होंने पहले जनता को भिखारी भी कहा था!
प्रदेशवासियों,
इन्होंने पहले भी माफी नहीं मांगी… pic.twitter.com/gFschsfZS7— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 11, 2025
पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि पटेल ने अपनी पुरानी भिखारी वाली टिप्पणी पर कभी माफी नहीं मांगी, और अब भी उनकी भाषा से कोई पछतावा नहीं झलकता।