- मारूति सुजुकी हस्टलर न्यू की डिजाइन
- मारूति सुजुकी हस्टलर न्यू के फिचर्स
- मारुति सुजुकी हस्टलर न्यू का इंजन और माइलेज
- मारुति सुजुकी हस्टलर न्यू की कीमत
Maruti suzuki Hustler New 2025 : मारुति सुजुकी की नई ऑटो सेक्टर में सबसे पसंदीदा कर ब्रांड है। यह बिक्री बाजार में अत्यधिक डायनेमिक है।इस कंपनी की कम कीमत वाली कारों में शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसके साथ ही इसमें पावरफुल इंजन के साथ-साथ माइलेज भी तगड़ा देखने को मिलता है।
अगर आप भी के फायदे फीचर्स में कर की तलाश में है तो मारुति सुजुकी की नई हसलर 2025 एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है ।इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही इसका माइलेज और इंजन में काफी शानदार देखने को मिलेगा। यह प्रीमियम लोक के साथ मार्केट में आएगी। यह भारतीय मार्केट में जल्दी ही पेश की जाएगी।
मारूति सुजुकी हस्टलर न्यू की डिजाइन
मारूति सुजुकी हस्टलर न्यू की डिजाइन की बात करे तो काफी शानदार प्रदर्शन करेगी।और यह मार्केट में काफी शानदार लुक और प्रिमियम डिजाइन के साथ आएगी।इसे हाल ही में काफी मोडिफाई किया गया है।जो भारतीय मार्केट में काफी धूम मचाएगी।
मारूति सुजुकी हस्टलर न्यू के फिचर्स
मारुति सुजुकी की इस गाड़ी के एडवांस फीचर्स की बात करे तो लग्जरी लुक में देखेगी।इस गाड़ी में आपको 7 इंच से लेकर 9 इंच तक की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।यह कार में आपको आरामदायक सीट भी दी जाएगी।जो लम्बी यात्रा में आपको बहुत अच्छा अनुभव देगी।इसमें आपको आगे पीछे दोनो तरफ कैमरे भी मिल सकते है।
मारुति सुजुकी हस्टलर न्यू का इंजन और माइलेज
मारुति की इस गाड़ी के इंजन की बात करे तो काफी पावरफुल इंजन का इस्तमाल किया गया है।इस गाड़ी में आपको 658 cc का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है।और साथ ही इस गाड़ी में आपको 3 इंजन सेंटर दिया जाएगा।इस गाड़ी में इंजन आपको 52 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा।और 51 एनएम का टॉक जनरेट करेगा।
इसमें माइलेज की बात करे तो काफी तगड़ा माइलेज देखने को मिलेगा।इसमें 22 किलो मीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देखने को मिल जाएगा।आपको 51 हॉर्स पावर और 63 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।
मारुति सुजुकी हस्टलर न्यू की कीमत
मारुति की इस कार की कीमत की बात करे तो यह गाड़ी मार्केट में 6 लाख रुपए के आस पास देखी जाएगी।इसे आप ऑफर में भी ले सकते है।इसमें आपको 2000 से 5000 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।इसे आप ईएमआई पर लेते है तो 1 लाख का डाउनपेमेंट करना होगा।