23 साल बाद नये अवतार में धूम मचाने आ रही Kinetic Luna जानिये नये लुक और कीमत
Kinetic Luna नाम तो आपने सुना ही होगा जो एक छोटी बाइक का नाम था जो बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी को पसंद आती है
इस नई जनरेशन में तो मोटरसाइकिल को लेकर कंपनी ने धूम मचा रखा है एक से बढ़कर एक हर रोजमोटर साइकिल लॉन्च हो रही है जिसमें ग्राहकों की पसंद को भी आगे बढ़ाया जा रहा है और हर रोज कंपनी कोई ना कोई नया मॉडल लेकर मार्केट में पेश कर रही ताकि ग्राहकों के चेहरे पर एक नई मुस्कुराहट देखने को मिले उनका उत्साह बड़े जानते हैं
इस नए मॉडल लूना (Kinetic Luna) के बारे में जिसे भारतीय लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था 23 साल पहले लूना का यह लुक और यह मॉडल दोनों ही ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे थे इसके बाद में ग्राहकों की उदासीनता को देखते हुए कंपनी ने फिर एक बार एंट्री मारी है
जी हां ठीक 23 साल बाद लूना का यह नया मॉडल मार्केट में पेश होने जा रहा है जिसे काफी लोगों को काफी समय से इंतजार था नई-नई बाइक के आने के दौरान इस लूना को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है लूना नाम तो आपने सुना ही होगा जो एक छोटी बाइक का नाम था जो बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी को पसंद आती है, यह मॉडल पुराने जमाने का एक सेगमेंट मॉडल है
सेगमेंट लूना हाइब्रिड सवारी थी यह लूना बिल्कुल साइकिल से मिलता जुलता एक अजूबा मॉडल है भले आपकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो जाए तो भी इसे साइकिल की तरह चलाया जा सकता है साइकिल मैं पैडल करने जैसे इसे आप चला सकते हैं इसकी यही वजह है कि लोगों ने इसे सबसे ज्यादा पसंद किया है
1970-80 के दशक में 50 सीसी इंजन वाली लूना भारत में एक आम जनता के लिए बड़ा ही अच्छा मॉडल है साइकिल और मोटरसाइकिल के मिश्रण के तौर पर लूना को पुरुष और महिलाओं दोनों को ध्यान में रखते हुए काफी समय पहले इसे ₹2000 की कीमत पर बाजार में उतारा गया था और करीब 28 सालों तक इसने भारत में मोपेड सेगमेंट वाले बाजार में ₹95 फ़ीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद प्राप्त किया कंपनी ने 21वीं सदी के पहले साल वर्ष 2000 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था लेकिन अब कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक का नया अवतार प्रदान किया है
Kinetic Luna Electric Moped का लुक और इंजन होगा नया
जब यह मोटरसाइकिल पॉपुलरिटी Kinetic Luna पर थी तब इसके निर्माता कंपनी ने 1 दिन में इसके 2000 मॉडलों की बिक्री की पूरे तीन दशक के दौरान इसके पूरे जीवन काल में कंपनी ने इसकी करीब 5 लाख से अधिक संख्या में इसे बेचा गया अब करीब 3 दशक बाद पूरे की काइनेटिक ग्रीन अपने पॉपुलर मोपेड लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में लाने के लिए तैयारी में जुट गई है नए अवतार वाले मॉडल का इंजन और लुक बिल्कुल नया होगा
चल मेरी लूना अभियान की शुरुआत की है
भारत के पॉपुलर सवारी काइनेटिक लूना (Kinetic Luna Electric) को नए रूप में इलेक्ट्रिक अवतार देने के लिए मार्केट में पेश करने हेतु प्रमुख विज्ञापन पेशेवर पीयूष पांडे ने चल मेरी लूना अभियान की दोबारा शुरुआत की है
Kinetic Luna Electric काइनेटिक जब अपनी पापुलैरिटी के चरण पर थी तब उस समय के युवा कॉपी राइटर पीयूष पांडे ने अपने करियर का पहला प्रोजेक्ट साल 1959 बनी फिल्म चिराग कहां रोशनी कहां के गीत चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक पर आधारित अभियान चल मेरी लूना से की थी उनके अभियान की टैगलाइन चल मेरी लूना और सफलता की सवारी लूना थी अब वही पीयूष पांडे ने ई लूना (Kinetic Luna Electric) को पॉपुलर बनाने के लिए एक बार फिर अपने अभियान की शुरुआत की है
Kinetic Luna Electric का 26 जनवरी रिलीज होगा पहला डिजाइन
प्रमुख विज्ञापन पेशेवर पीयूष पांडे फिलहाल ओ गिल्वी में सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं इस कंपनी के साथ करीब 41 साल तक जुड़े रहने के बाद वे एक बार फिर काइनेटिक ग्रीन के साथ जोड़े गए हैं मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक 68 साल के पीयूष पांडे ने 1 जनवरी 2024 को बतौर क्रिएटिव ऑफिसर और ओगिल्वि के भारत में कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है रिपोर्ट में बताया गया है कि काइनेटिक ई लूना का पहला डिजाइन 26 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा
क्या कहती है Kinetic Luna कंपनी
मीडिया से बात करते हुए हाल ही में कंपनी का कहना है कि काइनेटिक ग्रीन के संस्थापक और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि चल मेरी लूना एक यादगार विज्ञापन अभियान है जो जिसे ओगिल्वी और माथर में पीयूष पांडे की रचनात्मक प्रतिभा द्वारा जीवंत के रूप में प्रचलित किया गया है जिसे इसे दिलीप घोष द्वारा निर्देशित कहा गया है
कि अहम शब्दों में कहते हुए कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है की काइनेटिक ग्रीन लूना के लिए एक नए अभियान के साथ पीयूष पांडे और उनकी एजेंसी 82,5 कम्युनिकेशन के साथ एक बार फिर से सहयोग करके इसका जादू एक बार फिर देश में देखा जाएग.
kinetic luna bike price
इंटरनेट पर काइनेटिक ग्रीन ई लूना (Kinetic Luna Electric) की पहली तस्वीरे ऑनलाइन के माध्यम से सामने आई है बताया जा रहा है कि काइनेटिक ग्रीन ई लूना की हाई स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे होगी फेम टू स्कीम के तहत इसकी खरीद पर सब्सिडी भी दी जाएगी अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इसकी कीमत करीब 82000 रु, के आसपास हो सकती है वही यह बाजार में अपना मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जावा और येजदी बाइक के अलावा वेस्पा के स्कूटर से होगा
काइनेटिक ग्रीन ई लूना (Kinetic Luna Electric) का इंजन
Kinetic Luna भारत में पहली बार 1972 मैं बनी काइनेटिक लूना में 2.2 पीएस की पावर और 4.2 एनएम का टार्क जेनरेट करने वाला 49 सीसी का दो स्टॉक पेट्रोल इंजन था जो ईंधन खत्म होने पर पैड ल के साथ जुड़ा हुआ था छोटे इंजन का मतलब था कि यह लाइसेंस कानून से मुक्त था
उत्सर्जन संबंधी चिन्ताओ के कारण 2000 के दशक की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से होने से पहले अपने समय में लूना टीवीएस 50 मोपेड को तगड़ी टक्कर देने में सक्षम थी टीवीएस ने तब से अपने मोपेड को टीवीएस एक्सएल 100 के रूप में 4 स्ट्रोक अवतार में दोबारा लॉन्च किया था
जल्द करे नही तो 1 फरवरी से नहीं चलेगा FASTAG जानिये बजह NHAI ने जारी की नई गाइडलाइन
देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे
Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5