जल्द करे नही तो 1 फरवरी से नहीं चलेगा FASTAG जानिये बजह NHAI ने जारी की नई गाइडलाइन
फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद निष्क्रिय कर दिए जाएंगे (FASTAG UPDATE )
आज के इस नए दौर में स्वयं का वाहन लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास होता है और जरूरी भी है इस दौड़ भाग के चक्कर में निजी वाहन का होना अत्यंत आवश्यक है जिससे यक्ति टाइम पर पहुंचकर समय और पैसे दोनों की बचत कर सकता है
उन सभी वाहक चालकों के लिए बहुत ही जरूरी जानकारी निकलकर सामने आई है फास्टैग जो वाहन चालकों के लिए आज के समय में बहुत ही जरूरी हो गया है इसके बिना यात्रा करना असंभव सा हो गया हैं ऐसे वाहन चालकों को बहुत ही फायदा मिलता है एक तो समय दूसरे पैसों की बचत होती है
बिना फास्टैग वाले वाहनों को पहले तो हर टोल प्लाजा पर ज्यादा समय लगता है और इसके कारण उन्हें कई बार ज्यादा टोल भी भरना पड़ जाता है इसके कारण उनका कीमती समय भी बर्बाद होता है और पैसे भी फास्ट टैग को लेकर nhai ने जारी की है
FASTAG UPDATE : गाइडलाइन NHAI कुछ दिनों पहले वन व्हीकल वन फास्टैग कैपेन शुरू किया है इसके तहत अगर आपने अब तक kyc नहीं करवाया है तो आपके फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा NHAI ने Fastag यूजर्स को कहा है कि 31 जनवरी से से पहले फास्टैक की केवाईसी (FASTAG KYC) पुरी कर ले अगर आप यह प्रक्रिया करने से पीछे रह जाते हैं तो आपका फास्टैग बंद हो जाएगा NHAI ने यह भी कहा है कि अगर fastag का बैलेंस बचा है लेकिन अगर आपने केवाईसी नहीं करवाई है तो फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद निष्क्रिय कर दिए जाएंगे
टोल प्लाजा से गुजरने के लिए Fastage अनिवार्य (FASTAG UPDATE )
भारत सरकार ने 15 फरवरी 2001 से सभी गाड़ियों के लिए Fastage अनिवार्य कर दिया था इसके बाद टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन गाड़ियो के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया था इसका फायदा यह है कि आपको एक्सप्रेस वे से गुजरते समय लंबी-लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी
आप आसानी से अपने समय की बचत करते हुए एक्सप्रेस वे से गुजर सकते हैं आपकी व्हीकल पर लगे फास्ट टैग स्टीकर के जरिए फास्ट टैग बैलेंस से टोल बूथ पर सेंसर /स्कैनर से टोल टैक्स कट कर लिया जाता है जिसमें किसी भी प्रकार की झंझट नहीं होती और स्कैनर के माध्यम से आपके अकाउंट से राशि कट जाती है और आपको किसी भी प्रकार का केस नहीं देना होता जिससे समय की बचत होती है
फास्टैग अपडेट (Fastag KYC update) के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वाहन के पंजीकरण(प्रमाण पत्र आरसी)
ऐसे घर बैठे करें केवाईसी (How to Update Fastag KYC online)
- सरकार के आधिकारिक वेबसाइट fastag/ihmcl.com पर जाएं
- मोबाइल नंबर पासवर्ड या otp के साथ अकाउंट लॉगिन करें
- डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड मेनू में My profile ऑप्शन चुने
- यहां आप केवाईसी के समय सबमिट की गई प्रोफाइल डीटेल्स देख सकते हैं
- Kyc के सब Section Customer type मैं जरूरी जानकारी भरे
- आपको केवाईसी वेरीफिकेशन के पहले डिस्क्लेमर पर क्लिक करना होगा
How to update Fastag KYC offline
ऑनलाइन केवाईसी के अलावा आप ऑफलाइन भी फास्टैग केवाईसी अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको फास्टैग जारी करने वाले बैंक में जाना होगा वहां जाकर केवाईसी फॉर्म लेकर उसमें सभी डिटेल्स भरकर जमा कर दें उसके बाद आपकी फास्टैग अकाउंट का केवाईसी हो जाएगा.
FAQ
- क्या फास्ट टैग के लिए केवाईसी अनिवार्य है
Nhai के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2024 तक फास्टैग से जुड़ीकेवाईसी डीटेल्स को अपडेट करना अनिवार्य है ऐसा नहीं करने पर आपका फास्ट टैग निष्क्रीय कर दिया जाएगा
- क्या बैलेंस रहने के बाद भी फास्ट टैग डीएक्टिवेट होगा
जी हां अगर आपने फास्ट टैग से जुड़े केवाईसी डीटेल्स को अपडेट नहीं किया है तो बैलेंस रहने के बाद भी आपका फास्ट टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा
क्या पुराने फास्ट टैग हटाने होंगे
- Nhai के निर्देशानुसार सभी वाहन चालक यूजर्स को बैंक के माध्यम से पहले से जारी किए गए सभी फास्टैग को हटाना होगा
- टोल पर फास्टैग काम नहीं करता तो क्या होगा
- व्हीकल मालिक अगर फास्ट टैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उनको जुर्माना के तौर पर दोगुना टोल शुल्क चुकाना होगा
Also Read This ……….प्रधानमंत्री आवास योजना की खाते में आ गया पहली किस्त लिस्ट में नाम चेक करें
देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे
Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5