Trending

आई फ्लू ( Eye Flu ) से हें परेशान तो अपनाये ये नुक्से

Eye Flu Symptoms, Eye Flu, Eye Flu Treatment

बारिश के मौसम में लगभग आंखों के लिए परेशानियां ज्यादा बढ़ जाती है वह है आंखों का आना जो कि कंजेक्टिविटी आई फ्लू के नाम से जाना जा रहा है  यह बीमारी लगभग बरसात के मौसम में ज्यादातर देखने को मिलती है तथा आंखों के संपर्क में आने से भी यह बीमारी फैलती है आई फ्लू  कंजेक्टिविटी के कुछ खास लक्षण  इस प्रकार है-

आई फ्लू के लक्षण (Eye Flu Symptoms)

आंखों का लाल होना आई फ्लू कंजेक्टिविटी बरसात सर्दियों के मौसम में खून की खराबी को लेकर होता है आंख आने पर  हल्की लाल नजर आने लगती है रात में सोकर सुबह उठने पर आंख की पलकें आपस में चिपक जाती है आंखों में कुछ भराव सा महसूस होता है

आई फ्लू ( Eye Flu )  के होने पर आंखों में दर्द होने के साथ-साथ आंखों में चुभन महसूस होती है और इस रोग के बढ़ने पर आंखों में सफेद पानी हल्का गाढ़ा पदार्थ एक (लिक्विड) की तरह निकलना शुरू हो जाता है यही कारण है कि रात में सोने पर आंखें चिपक जाती है

बरसात में यह  बीमारी ज्यादातर देखने को मिलती है जिसे कंजेक्टिविटी आई फ्लू के नाम से जाना जाता है जैसे कि- आंख का लाल होना,आंख में दर्द होना,आंखों में से गाढ़ा पानी निकलना

आई फ्लू ( Eye Flu )  इसके उपचार हेतु कुछ घरेलू उपाय जाने (Eye Flu Treatment)

  • बेल के पत्तों को पीसकर आंखों में लेप करने से और पत्तों का रस आंखों में डालने से आंखें ठीक हो जाती है जिसमें आंखों में नमी होने के साथ-साथ ठंडक महसूस होती है और  आंख भी जल्दी ठीक हो जाती है
  • नींबू एवं गुलाब जल- नींबू एवं गुलाब जल को समान मात्रा में  मिलाकर एक 1 घंटे के अंदर आंखों में डालने और हल्की-हल्की आंखों की सिकाई करने से  आंखें ठीक हो जाती है
  • हरा धनिया- हरा धनिया भी इस रोग के  उपचार के लिए काफी लाभदायक माना गया है हरा धनिया जो कि खाने में हर जगह यूज़ किया जाता है उसका उपयोग आंखों के लिए भी काफी लाभदायक बताया गया है ताजा हरा धनिया लेकर उसका रस निकालकर बारीक कॉटन के कपड़े से छानकर सुबह-शाम दो-दो बूंद आंखों में डालने से भी आराम मिलता है
  • त्रिफला मुलेठी 40 -40 ग्राम
  • गिलोय सत्व 10 ग्राम
  • मुक्ताशुक्ति पिस्टी 5 ग्राम
  • स्वर्ण माक्षिक भस्म 5 ग्राम

इन चारों चीजो को अच्छी तरह मिक्स करके खुराक के तौर पर आधा- आधा चम्मच सुबह शाम दवाई के रूप में इस्तेमाल करें तो भी काफी आराम मिलता है चार-पांच दिन  रेगुलर सेवन करने से आंखों को आई फ्लू से बचाया जा सकता है यह चारों  औपचारिकता का मिश्रण एक कॉन्बिनेशन के साथ खून को भी साफ करता है तथा गर्मी भी ख़त्म करता है

  • अम्ल पित्तरोगी त्रिफला की जगह आवि पत्ती कर  चूर्ण मिला ले
  • साथ में सूतशेखर रस की दो गोली बहुत ही लाभदायक होगा
  • जो लोग इस बीमारी के दौरान दवाओ का सेवन नहीं करना चाहते वह योग करने के दौरान भी आराम पा सकते हैं-
  • महा मजिस्ठा रिस्थ 15-15 ml आरोग्यवर्धिनी वटी सप्तामृत लौह की दो-दो गोली ले सकते हैं
  • त्रिफला चूर्ण 2 ग्राम या सप्ता म्रत लोह दो गोली चंदन चंदनादि वटी दो गोली ले साथ ही साथ कोई एक गोली ले जो मिल जाए चंदन शरबत ,चंदनसव शरबत, शरबत बजूरी, पलाश फूल, इनका सरवत भी बहुत फायदेमंद माना गया है

आंखों के लिए ड्रॉप्स ( Eye Flu Treatment )

आई फ्लू होने पर मार्केट से किसी अच्छी कंपनी का आई ड्रॉप्स ( Eye Flu Drops ) इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- ujala , दृष्टि,diamond नेत्र सुदर्शन अर्क या अर्क गुलाब, पुनर्नवा अर्कदोनों बराबर मात्रा में मिलाकर रख ले चार-पांच दिन रेगुलर ही दो दो बूंद की मात्रा  दिन में  5 ,6 बार रोजाना इस्तेमाल करें

अगर आपके नजदीकी मिल सके तो पलाश फूल अर्क बराबर मात्रा में लेकर उपरोक्त अर्क के  साथ अच्छी तरह मिला ले नेत्र सुदर्शन अर्क गोपाल कृष्ण कालेड़ा  का इसी से बनता है 10-10ml ,50-50 ml,100-100 ml ,1-1 लीटर जितना आपको जरूरत है अपनी जरूरत के हिसाब से आप बनाकर रख सकते हैं

Also Read This ……….लाडली बहना योजना में हुआ बड़ा बदलाव अब जल्द शुरू होगा तीसरा राउंड

कहा जाता है कि गाय का शुद्ध  देसी घी भी आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है जितना ज्यादा पुराना घी होगा उतना ज्यादा लाभदायक माना गया है गाय के देसी घी का इस्तेमाल भी आप अपनी आंखों में हल्का-हल्का लेप के दौरान  कर सकते हैं गाय का देसी घी दिन में 4 से 5 बार अपनी आंखों में लगाएं इससे आंखों की ललामी ठीक हो जाएगी , और चुभन भी कम हो जाएगी आंखों से सफेद पानी आना भी बंद हो जाएगा

आंखों के लिए और अन्य घरेलू औपचारिक तरीके है जिसे अपनाकर आप राहत महसूस कर सकते हैं

तुलसी के पत्ते का रस- ( Eye Flu Treatment )तुलसी के पत्तों  खाने से लेकर  चेहरे से लेकर शरीर के हर छोटे-मोटे रोगों को दूर करने में काफी सक्षम पाया गया है कहा जाता है कि तुलसी में वह हर गुण मौजूद पाए जाते हैं जो हर एंटीबायटिक का काम करती है तुलसी के पत्तों को जरूरत के हिसाब से लेकर उसका रस निकालकर अच्छी तरह छान कर उसका रस भी आंखों को आराम देने में लाभदायक है इसे भी दिन में चार-पांच बार इस्तेमाल कर सकते हैं

 कंजेक्टिविटी आई फ्लू ( Eye Flu )   वैसे ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है यह चार से 5 दिन के अंदर ठीक हो जाती है आई फ्लू के होने पर अपनी आंखों को बचाने के लिए काला चश्मा पहन कर रखने से यह रोग एक रोगी दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता और ठीक होने में भी कम समय लेता है

 काला चश्मा आंखों के बचाव के लिए आई फ्लू के होने पर लाभदायक माना गया है आई फ्लू होने पर अपने हाथों को बाहर से आने के बाद अच्छी तरह वॉश करें ताकि आपके गंदे हाथ आपकी आंखों पर बार बार लगने  से रिजेक्शन ना फैले ओर यह रोग आगे ना बढ़ पाए

इसके लिए आपको अपने चेहरे को पोंछने का टावल रुमाल क्लीन रखना होगा ताकि आपकी आंख में यूज किया हुआ  कपड़ा कोई दूसरा   सदस्य इस्तेमाल ना करें  और ड्रॉप्स या घरेलू उपचार रेगुलर 5 से 6 दिन करते रहे उक्त जानकारी जानकारों से ली गई हें हम इसकी प्रमाणिकता की बात नही करते

Also Read This ………महाराष्ट्र में फैल रहा नया कोविड वेरिएंट एरिस,जानें इसके लक्षण

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Join WhatApp Group

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Alok Singh

Jansamparktime.com वेबसाइट हिंदी भाषा की भारत की अग्रणी प्रकाशन सामग्री में से एक है। हम मोबाइल और डिजिटल प्रकाशन में अग्रणी के रूप में विभिन्न श्रेणियों में लेटेस्ट न्यूज़, जॉब,बिजनेस, टेक्नोलॉजी,योजनाएं,आदि से संबंधित सभी आर्टिकल्स को हम अपने वास्तविक और प्रामाणिक रूप में सामग्री प्रकाशित करने में विश्वास रखते है। Jansamparktime.com सबसे भरोसेमंद समाचार स्रोत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button