दादा महाराज के चमत्कार विज्ञान भी हुआ फेल हर मनोकामना के लिए पूजे जाते हैं दादा
Dada Maharaj Narsinghpur : जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध दादा महाराज बारे में
आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे चमत्कारी के मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आस्था और ऐसे चमत्कार होते हैं जिनको जान कर आप दांतों तले उंगलियां भी दवा लेंगे के आगे विज्ञान भी फेल हो चुका है आई आपको बताते हैं जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध दादा महाराज बारे में
नरसिंहपुर जिले में दादा महाराज का मंदिर
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से 8 किलोमीटर दूर होकर डोकर घाट नेक्स्ट 26 पर यह मंदिर स्थित है यहां दादा महाराज अंधे मोड़ पर विराजमान है सभी दादा महाराज को प्रणाम करते हुए जाते हैं यह स्थान दादा महाराज ने स्वयं चुना था उनके विराजमान के लिए और यह आज भी नरसिंहपुर जिले में ही विराजमान है
कब से स्थित है यह मंदिर
यह मंदिर बहुत ही पुराना और प्राचीन है माना जाता है कि डेढ़ डेढ़ सौ साल से यह मंदिर यहां स्थित है माना जाता है की मां शारदा की तपस्या करते हुए दूल्हा देव महाराज ने समाधि ली थी
विज्ञान भी हुआ फेल
पौराणिक कथा के अनुसार माना जाता है कि यह मंदिर नेशनल हाईवे नेशनल हाईवे के बीचो-बीच आने के कारण इस मंदिर को मिटाने के लिए बहुत बड़े-बड़े इंजीनियर आई लेकिन इस मंदिर का वह कुछ नहीं कर पाए मासी ने मंदिर तोड़ने के लिए आगे आई थी तो वह दादा महाराज के चमत्कार से बंद हो जाती थी ।
बताया जाता है कि एक इंजीनियर ने मंदिर को हटाने के लिए वहां खुदाई स्टार्ट की लेकिन कुछ दूर जाते ही इंजीनियरिंग का इंजीनियर का ही एक्सीडेंट हो गया और वह खत्म हो गया फिर यह मंदिर हटाने का प्रयास नहीं किया गया और दादा महाराज तब से यही विराजमान है यहां से निकलने वाला हर यात्री दादा महाराज के दर्शन करते हुए जाता है
पांच शनिवार की मान्यता
यह माना जाता है की जो भी व्यक्ति दादा महाराज के दरबार में पांच शनिवार आते हैं उनकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं यह भी माना जाता है की मनोकामना पूरी होने के पश्चात मुर्गी और बकरा की बलि भी दी जाती है दादा महाराज प्रसन्न होते हैं यहां शनिवार के दिन मानी गई मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है वह दादा महाराज के दरबार से खाली हाथ नहीं जाता
चढ़ाए जाने वाला प्रसाद
दादा महाराज पर फल लड्डू नारियल का भोग लगाया जाता है माना जाता है कुछ व्यक्ति गुलाब का फूल चढ़कर भी उन्हें प्रसन्न करते हैं
यह भी पढिये… New Mahindra Scorpio 2024 : पहली नजर में ही ग्राहकों को दीवाना बना रही है, इसे मात्र 38,522 रुपये में खरीदें