MP Police News : शहडोल में चोर अब पुलिस अफसरों को बना रहे निशाना, लगातार हो रही चोरियों से पुलिस महकमे की सुरक्षा और साख दोनों पर उठ रहे सवाल, जनता में भी बढ़ी चिंता
MP Police News ; मध्य प्रदेश का शहडोल जिला इन दिनों पुलिस नाक पर बन आई है यह हकीकत है और इसमें चोर बेखौफ होकर पुलिस अफसरों के घरों में घुसकर चोरी कर रहे हैं। अब आप ही सोचिए – जब वर्दी पहनने वालों के ही घर महफूज़ नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या भरोसा? बीते कुछ दिनों में शहडोल में दो बड़ी चोरियां सामने आईं, और दोनों ही मामलों में शिकार बने खुद पुलिस अधिकारी।
पहले मामला – DSP योगेंद्र सिंह के घर में चोरी
यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जेल बिल्डिंग के पीछे बने सरकारी मकानों में DSP योगेंद्र सिंह का आवास है। उस रात योगेंद्र सिंह रीवा गए हुए थे और घर खाली था। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे और आराम से लैपटॉप और घड़ी लेकर चंपत हो गए।
चोरी की जानकारी तब लगी जब घर के नौकर ने देखा कि सामान गायब है। उसने तुरंत कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जांच में जुट गई थी
दूसरा मामला – ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवेंद्र भगत का घर भी बना निशाना
पहली चोरी की वारदात को बीते 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि पुलिस लाइन में रहने वाले ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवेंद्र भगत के सरकारी आवास में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। संयोग देखिए – उस वक्त वो भी रीवा गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था।
यहां भी वही पैटर्न – सुनसान घर, ताला तोड़ा, और जो मिला, लेकर रफूचक्कर। चौंकाने वाली बात ये है कि शुरुआत में ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवेंद्र भगत ने चोरी की बात को नकारा। शायद उन्हें डर था कि इससे पुलिस की इमेज को धक्का लगेगा। लेकिन जब मामला खुला, तो सीनियर अधिकारियों ने खुद पुष्टि की कि हां, ये चोरी हुई है।
जब एक के बाद एक पुलिस अफसरों के घर ही टारगेट बन रहे हैं, तो शहर की आम जनता कितनी असुरक्षित महसूस कर रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने माना कि दोनों घटनाओं की जांच चल रही है, और FIR दर्ज कर ली गई है। लेकिन सवाल अब भी वहीं है कब तक सिर्फ जांच ही चलती रहेगी