- होटल ग्रेट गैलेक्सी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर होटल में मारा गया छापा
- युवक-युवतियों सहित होटल मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
Datia News : दतिया के सिविल लाइन इलाके में संचालित होटल ग्रेट गैलेक्सी में पुलिस ने अचानक दबिश दी और वहां चल रहे अनैतिक कार्यों का खुलासा हुआ। यह होटल लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था, जिसकी पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। रविवार को कोतवाली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा और मौके से तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा।
छापे के दौरान शर्म से मुंह छिपाते रहे युवक
जब पुलिस ने दरवाजा खुलवाया, तो कमरे के अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। पकड़े गए युवक शर्मिंदगी के कारण चादर से मुंह छिपाने लगे और खुद को बचाने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। होटल मालिक और मैनेजर भी इस गिरोह में शामिल थे, जो ग्राहकों को कमरा आसानी से उपलब्ध कराते थे।
होटल स्टाफ ने किया गुमराह करने का प्रयास
छापे के दौरान जब पुलिस ने होटल मैनेजर से वहां ठहरे लोगों की जानकारी मांगी, तो उसने कहा कि होटल में कोई नहीं है। हालांकि, जब पुलिस ने होटल रजिस्टर खंगाला, तो वहां युवकों के नाम तो दर्ज थे, लेकिन युवतियों की कोई एंट्री नहीं थी। इससे पुलिस को शक हुआ और जब कमरा नंबर 203, 204 और 103 की जांच की गई, तो वहां से संदिग्ध सामग्रियां भी बरामद हुईं।
कैसे चल रहा था देह व्यापार?
पुलिस पूछताछ में युवतियों ने कबूल किया कि उन्हें होटल में लाने के लिए आरोपी युवक बाइक से लेकर आए थे। इसके बदले उन्हें होटल मालिक से एक हजार से बारह सौ रुपये मिलते थे। होटल संचालक राजा यादव और मैनेजर कपिल रावत भी इस गंदे खेल में शामिल थे और ग्राहकों को सुविधाएं उपलब्ध कराते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पकड़े गए युवकों में गोपाल(दतिया), विजय (दतिया) और देव साहू (शिवपुरी) शामिल हैं। वहीं, गिरफ्तार की गई युवतियां दतिया की ही रहने वाली हैं। पुलिस ने होटल मालिक राजा यादव और मैनेजर कपिल रावत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और होटल से जुड़ी अन्य संदिग्ध गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है।
RSKMP 5वीं और 8वीं के रिजल्ट 2025: आज हुआ जारी जानिए अपना रिजल्ट, देखेने का आसान तरीका