MP Meritorious Students: नहीं मिली इन 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप रकम भूल गई सरकार

By
On:
Follow Us

MP Meritorious Students: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सरकारी स्कूलों का सत्र समाप्त होने में सिर्फ दो महीने का समय बचा हुआ है बताया जा रहा है कि लेकिन अभी तक कि पिछले वर्ष स्टूडेंट को लैपटॉप के लिए रकम का वितरण नहीं हो पाया है।

यह भी पढिए:-MP Government Employee: मध्य प्रदेश सरकार कर रही पदोन्नति के लिए समयमान वेतनमान का फार्मूला लागू

सरकार इसको भूल गई है बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग में मेघावी छात्रों की संख्या भी शासन को सौंप दी गई है लेकिन अब तक शासन ने लैपटॉप की रकम वितरित नहीं की है।

25000 रुपये दिया जाना था

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को लैपटॉप के लिए ₹25000 की रकम दी जानी थी।

इस साल परीक्षा परिणाम जारी हुए 10 महीने बीत गए अब तक के शासन ने उसके लिए बजट की स्वीकृति ही नहीं दी गई है ।

90000 स्टूडेंट को मिलेगा लैपटॉप

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस बार 75% से ज्यादा अंक को आने वाले 90400 स्टूडेंट को लैपटॉप की रकम दी जानी है जिसमें करीब 225 करोड रुपए का खर्चा भी सरकार पर आएगा ।

सालाना शासन की तरफ से प्रतिभाशाली स्टूडेंट प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेघावी स्टूडेंट को लैपटॉप के लिए 25-25000 की रकम दी जाती है।

दिसंबर तक मिल जाती थी रकम आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस साल अब सत्र के मेघावी स्टूडेंट के लिए संचय विद्यार्थियों को पहले यहां रकम दिसंबर के लास्ट तक मिल जाती थी लेकिन 2024 25 के 12वीं के स्टूडेंट को यह रकम अब तक नहीं मिली।

यह भी पढिए:-EPFO Bharti 2025:ईपीएफओ में निकली बंपर भर्ती जाने कब तक कर सकते अप्लाई देख प्रक्रिया

Rahul Shrivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

शिकायत और सुझाव के लिए हमें जरूर बताएं " [email protected] "

Leave a Comment