Gold Silver Prices सोने चांदी के कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव जाने कीमते घटी या बड़ी

By
On:
Follow Us

Gold Silver Prices: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोने चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव जा रही है जी हां बताया जा रहा है कि यहां पर रोजाना कीमत अपडेट हो रही है।

जो की एक बड़ा बदलाव के साथ नए रेट को ला रही है ज्वेलरी में 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध रहता है लेकिन इसमें अक्सर मिलावट करके 90% शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट ज्वैलरी बात करके बेचा जाता है।

यह भी पढिए:-Money Laundering Case: फर्जी अकाउंट से जुड़ा बड़ा घोटाला 3000 करोड़ की मनी लांड्रिंग

जिसके लिए जब भी आप जेवर को खरीदने हैं तो एक बार उसके हॉलमार्क का ध्यान जरूर रखना चाहिए बीते कुछ समय से सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जा रही है।

और इस बीच में मंगलवार को सोने की कीमतें 79345 रुपए के पिछले बंद मुकाबला 79453 रुपए पर पहुंच गया वहीं चांदी की कीमत 90200 पर कारोबार कर रही थी।

जो कि पिछले बंद भाव की तुलना में यहां 90533 रुपए पर कारोबार कर रही है जैसे-जैसे सोने की कीमतों में बदलाव होंगे वैसे-वैसे हम आपको अपडेट देते रहेंगे।

सोने की कीमतें इस प्रकार

999 शुद्धता वाले सोने तथा चांदी की कीमतों की बात की जाए तो यहां आज 79453 रुपए पर कारोबार करते देखा जा रहा है।

995 शुद्धता वाले सोने की कीमतें आज 79135 रुपए पर कारोबार कर रही है।

916 शुद्धता वाले सोने की कीमतें आज 72779 रुपए पर कारोबार कर रही है।

750 शुद्धता वाले सोने की कीमतों की बात की जाए तो यहां कीमत आज 59590 रुपए पर कारोबार कर रही है।

585 शुद्धता वाला सोना आज 46480 रुपए पर कारोबार करते देखा जा रहा है।

999 शुद्धता वाले चांदी की कीमतें 90533 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

सोने का हॉलमार्क कैसे करें चेक

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क का अंग का लगा रहता है 24 कैरेट पर 999 व 23 कैरेट सोने पर 958 व  22 कैरेट पर 916 व 21 कैरेट पर 875 तथा 18 कैरेट पर 750 लिखा रहता है जिससे सोने की शुद्धता में कोई भी शक नहीं होत है।

कैरेट गोल्ड का मतलब होता है एक बटे 24 पर्सेंट सोना अगर आपके आभूषण बारिश कैरेट के है तो यहां 22 को 24 में भाग देकर के उस 100 का गुणा करते।

जानिए क्या होता गोल्ड हॉलमार्क

आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि जब भी जेवर बनाने में 22 कैरेट सोने का उपयोग होता है तो यह सोना 91.6 फ़ीसदी शुद्ध रहता है जिसमें अक्सर मिलावट करके 90 फ़ीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट सोना बात करके जेवर बेचे जाते हैं।

इसके लिए जब भी जेवर खरीदे तो उसका हॉलमार्क को एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए यदि गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह सोना 37.5 फ़ीसदी शुद्ध होता है।

यह भी पढिए:-MP Govt Employees Arrears: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को एरियर्स का इंतजार अब देरी से बड़ी चिंता

Rahul Shrivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

शिकायत और सुझाव के लिए हमें जरूर बताएं " [email protected] "

Leave a Comment