लडकियों का भविष्य उज्जवल करेगी SSY योजना,सरकार देगी 70 लाख रुपये, जाने टैक्स फ्री स्कीम की डिटेल
सरकार की SSY स्कीम में 8.2 फीसदी की दर से मिलेगा सालाना ब्याज
लडकियों का भविष्य उज्जवल करेगी SSY योजना,सरकार देगी 70 लाख रुपये, जाने टैक्स फ्री स्कीम की डिटेल आपको इसकी जानकारी के लिए बगता देते है की यह देश की सरकार के तरफ से लगातार बच्चो के भविष्य को लेकर के कई स्कीम को चलाया जा रहा है जी हां और यदि आपके भी घर में अगर किसी बेटी का जन्म हुआ है
तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है आज हम आपको एक एसे स्कीम के बारे में बता देते है जो की बेटियों की पढाई से लेकर के शादी तक के आपको टेंशन फ्री करा रही है जी हां हम जिस स्कीम की बात कर रहे वह सरकार की एसएसवाई स्कीम हैं जिससे बेटियों को बम्फर ब्याज का फायदा भी दिया जा रहा है।इसमें आपको 8.2 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है.
यह भी पढ़े;-35kmpl माइलेज के साथ Nexon को टाटा बाय-बाय बोलने आ गयी Toyota की मॉडर्न लुक वाली कार
इस स्कीम (SSY)में लगाएं पैसा
अब आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह आज के समय में एजुकेशन हो या फिर बच्चों का शादी विवाह हो, इन पर होने वाला खर्च समय के साथ में बढ़ता जा रहा है। जी हां और जिससे माता पिता को टेंशन सताने लगती है जी हां लेकिन यह स्कीम में जो भी आपको खर्च आता है तो वह आज से 15 सालों में या तो फिर वह 20 सालों के बाद यह 3 गुना तक या फिर उससे भी अधिक का बढ़ सकता है।
स्कीम (SSY) में पैसा जमा करने का नियम
अगर आप भी अपनी बेटी का यह स्कीम से भविष्य को सुधारना चाहते है तो उसके लिए आपको बेटी का ये स्कीम के तहत 10 साल से कम आयु की बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट को खोल सकते हैं। और आपको उसके लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है। और ये स्कीम का फायदा 2 बेटीयों के लिए भी है जिसमे आपको अलग-अलग अकाउंट खोलना पड़ता है.
आपको सरकार की इस स्कीम में 250 रुपये निवेश करना होता है, जबकि इसका फाइनेंशियल ईयर में मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।जी हां और इसमें यह निवेश का आपको ऑप्शन हर महीने बेसिस पर भी हो सकता है। यह स्कीम की मैच्योरिटी 21 साल की है। जी हां और उसमे आपको 15 सालों तक के निवेश करना पड़ता है, जिसके 6 साल के बाद में यह अकाउंट मैच्योर होता है।
यह भी पढ़े;-खुशखबरी टाटा ने लॉन्च कर दी Tata Punch EV इसके फीचर्स और कीमत देख उड़ जाएंगे होश
जुटा सकते 70 लाख का फंड
आपको इस योजना में एसएसवाई स्कीम (SSY) में 1.5 लाख रुपये तक का मैक्जिमम जमा कर सकते हैं। इतना ही नही इसके साथ में ब्याज दर की बात की जाये तो उसमे आपको 8.2 फीसदी ब्याज दर सालाना मिलता है। जी हां और यह1 साल में मैक्जिमम निवेश आप 1.5 लाख रुपये कर सकते हैं। जो की आपका निवेश 15 साल में 22.50 लाख रुपये हो जाता हैं। और यह 21 साल में मैच्योर होने वाली स्कीम( SSY) 69.80 लाख रुपये है। जिसमे आपको ब्याज का फायदा 47.30 लाख रुपये मिलता है.
जाने टैक्स फ्री स्कीम (SSY)की डिटेल
अब आपको इस एसएसवाई स्कीम (SSY) के बारे में बता देते है जो की एक टैक्स फ्री स्कीम है। जी हां ये स्कीम में आपको तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है। जो की पहला इनकम टैक्स एक्सट के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक का आपको सालाना निवेश पर छूट मिलती है।और अब उसके दूसरा मिलने वाला रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है।और इसके तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है।
देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे
Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group