इस इलेक्ट्रिक कार (citroen ec3 electric ) की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 107kmph की टॉप स्पीड भी पकड़ सकती है एक सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है
इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज लगातार बढ़ते ही जा रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी दावा कर रही है कि डीजल पेट्रोल से भी कहीं आगे इलेक्ट्रिक वाहनों को रखें जाने की उम्मीद नजर आ रही है आज के वर्तमान समय में रोजाना ही भारतीय मार्केट इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हो रहे हैं कंपनी का सिर्फ एक टारगेट लगातार ही इलेक्ट्रिक वाहनों को आगे बढ़ाना है
जो कंपनी की तरफ से वादा ही नहीं बल्कि किया जा रहा है कुछ दिन में तो लोग डीजल पेट्रोल का रास्ता भी भूलने वाले हैं क्योंकि यह इलेक्ट्रिक वाहन पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है जिसमें टाइम और पैसे दोनों की बचत देखी जा रही है घंटा भर डीजल पेट्रोल में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है जिसके कारण लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं
Citroen ec3, जो इलेक्ट्रिक के अन्य वाहनों को नीचे उतारेगी ऑटोमोबाइल कंपनियां वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण अपना ध्यान दे रही है सिर्फ एक ही मुद्दा है इलेक्ट्रिकल वाहनों पर फोकस करना इस समय फ्रांस की citroen कंपनी भारतीय कार बाजार में बढ़ते हुए क्रेजमें फेमस हो रही है यह कंपनी वर्तमान में
कार में 5 एयर क्रॉस c3 ec3 ev ओर क3 एयर क्रॉस नामक 4 मॉडल को भारतीय बाजार में बेच रही है हाल ही में sitroen ने अपनी ec3 इलेक्ट्रिक कार को एक नई शाइन वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया है जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए और भी कई नए ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं जानते हैं इस कार के बारे में इसकी कुछ खास बातों के बारे में
23 साल बाद नये अवतार में धूम मचाने आ रही Kinetic Luna जानिये नये लुक और कीमत
citroen ec3 electric मे 29,2 kwh की अंडर फ्लोर बैटरी पैक दिया गया है,इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 56bhp की पावर और 143nm का पिक टार्क जेनरेट करता है यह इलेक्ट्रिक कार 6, 8 सेकंड 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की दूरी तय करने में सक्षम है इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 107 kmph की टॉप स्पीड भी पकड़ सकती है इसमे नॉन रिमूवल बैटरी पैक है जिससे एक सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है यानी की आपको लंबी दूरी तय करने में भी काफी अच्छा माइलेज देने वाली है
citroen ec3 electric कार में चार्जिंग सपोर्ट ऑप्शन
अब बात करते हैं इसके चार्जिंग सपोर्ट ऑप्शन की इस इलेक्ट्रिक कार को डीसी फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है और इसमें 15 एम्पियर का होम चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है citroen ec3 electric को 15 amp प्लग प्वाइंट का उपयोग करके 15.5 घंटे में 10 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है तात्पर्य है की कम समय में ही यह फुल चार्ज हो जाती है अगर डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग किया जाए तो यह बैटरी मात्र 57 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज करने में काफी जबरदस्त पावर देता है
Citroen ec3 Features
Citroen Ec3 ने कंपनी ने नए वेरिएंट में कई नए धांसू फीचर्स शामिल किए हैं नए ec3 साइन वेरिएंट में आपको फ्रंट और रियर स्किड प्लेट 15 इंच ड्यूलटोन एलॉय व्हील्स लेदर रैप्ड स्ट्रिंग व्हील इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल orvms ,रियर वाइपर वॉशर और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है citroen ec3 के नए फीचर्स में आपको 10.2 इंच का टच स्क्रीन इफोर्टेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है इसके अलावा ऑटो एयर कंडीशनिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की भी सुविधा दी गई है
citroen ec3 price
citroen ec3 electric शाइन वेरिएंट अलग-अलग वर्जन के प्राइस की बात करते हैं तो ec3 साइन बेस मॉडल की कीमत 13.20 लाखरुपए है साइन vibe pack की कीमत 13.35 लाखरुपए और साइन dual tone vibe pack की कीमत 13.50 लाखरुपए (एक्स शोरूम) टाटा टियागो ev हाल ही में लांच हुई नई पन्च ev और एमजी कमेंट के साथ है इसके बावजूद नई citroen Ce3 ,ev नई टाटा पन्च ev के साथ में करेगी तगड़ा मुकाबला जिसमें देखना यह होगा कि लोग कितने ज्यादा आकर्षित हो सकते हैं
देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे
Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5